दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण एक और निर्दोष व्यक्ति की जान चली गई। थाना सिहोरा क्षेत्र के धनगवां निवासी गुड्डू उर्फ महुआ यादव (36 वर्ष) की एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुड्डू यादव रोजाना की तरह सुबह 6 बजे अपनी साइकिल से बकरियों के लिए पत्तियां लाने निकला था। जब वह अमन ढाबा के पास पहुँचा, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में उसके सिर, जबड़े और दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक के बड़े भाई सुरेंद्र कुमार यादव (40 वर्ष) की रिपोर्ट पर थाना सिहोरा पुलिस ने धारा 281, 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur