Bhind News: शॉर्ट एनकाउंटर के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद, सोशल मीडिया पर लिखा – "बदमाशी ऐसे ही नहीं हो जाती"

दैनिक सांध्य बन्धु भिंड। उमरी टोल प्लाजा पर दहशत फैलाने और कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो बदमाश घायल हैं और जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

हालांकि, पुलिस की कार्रवाई के बावजूद इन अपराधियों के हौसले कम नहीं हुए। घायल बदमाशों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें से एक पोस्ट पर लिखा है— "बदमाशी ऐसे ही नहीं हो जाती।" यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और इसे हजारों लोगों ने शेयर किया है।

एक सप्ताह पहले, रविवार शाम करीब सात बजे, कुछ बदमाशों ने भिंड के उमरी टोल प्लाजा पर हमला कर दिया था। इस हमले में टोल कर्मचारी रमेश यादव और बल्लू पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हमलावरों ने रमेश के पैर में गोली मारी थी।

घटना के बाद, शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में तीन बदमाशों को दबोच लिया। इस दौरान अनुज राजावत (निवासी बगियापुरा) और भोला गुर्जर (निवासी पारसेन) के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

इस कार्रवाई के लिए उमरी पुलिस की सराहना हो रही है। जिलेवासियों ने एसपी असित यादव और उमरी थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह का सम्मान किया।

वहीं, दूसरी ओर, बदमाशों के समर्थक सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को ही अनुज राजावत की तस्वीर और वीडियो वायरल हो गई, जिसमें उसे अस्पताल में भर्ती दिखाया गया। इस तस्वीर पर "घुरैया किंग ऑफ ग्वालियर" लिखा गया, साथ ही "बदमाशी ऐसे ही नहीं हो जाती" जैसी लाइनें पोस्ट की गईं।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई पोस्ट

36 घंटे में 55 कमेंट आए।

अनुज के ग्रुप से 1386 लोग जुड़े हैं।

पोस्ट को 1135 लोगों ने लाइक किया।

1558 समर्थकों ने इसे शेयर किया।

पुलिस की पैनी नजर, कार्रवाई की तैयारी

इस पूरे मामले पर उमरी थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत ने कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस की मीडिया सेल इस पर नजर बनाए हुए है। जो लोग इस तरह की पोस्ट को शेयर, लाइक और कमेंट कर रहे हैं, उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। पुलिस जल्द ही इस पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post