MP News: इंदौर में मवेशी पकड़ने गई नगर निगम टीम से झूमाझटकी, पशुपालक पर FIR दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में नगर निगम की टीम को मवेशी पकड़ने के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। एक पशुपालक और उसके साथियों ने टीम के कर्मचारियों से झूमाझटकी की और धमकी दी।

नगर निगम के कोंदवाड़ा विभाग के सुपरवाइजर राजेश शर्मा की शिकायत पर एमजी रोड थाने में नानू यादव और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को नगर निगम की टीम सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत के आधार पर भागीरथपुरा पहुंची थी। जब टीम मवेशियों को गाड़ी में भेजने लगी, तभी नानू यादव अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और विवाद करने लगा।

आरोप है कि नानू यादव ने नगर निगम कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा कि वह आज किसी की हत्या कर देगा और जबरदस्ती मवेशियों को गाड़ी से निकालने की कोशिश की। इस पर नगर निगम की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और फिर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post