दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के सिविक सेंटर क्षेत्र में लूट की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस की मौजूदगी में ही लुटेरों ने झपट्टा मारकर युवक का मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि पुलिसकर्मी सब कुछ देख रहे थे, लेकिन उन्होंने लुटेरों का पीछा करने की जहमत तक नहीं उठाई।
घटना बीती रात करीब 9:15 से 9:30 बजे की है। ग्वालियर निवासी शिवम साहू, जो अपने मित्र से मिलने जबलपुर आया था, खोपचा होटल में खाना खाने के बाद फोन पर अपनी मां से बात करते हुए चौरसिया पान भंडार की ओर बढ़ रहा था। तभी स्कूटर सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। शिवम ने शोर मचाते हुए लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन वे चौपाटी की ओर भाग निकले।
घटनास्थल पर करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी खड़े थे, लेकिन किसी ने भी लुटेरों को पकड़ने की कोशिश नहीं की, न ही वायरलेस पर सूचना प्रसारित की। जब पीड़ित युवक मदद मांगने पुलिस वालों के पास पहुंचा, तो उन्होंने उसे सीधे ओमती थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दे दी।
शिवम ने ओमती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और अब अपने मोबाइल मिलने के इंतजार में जबलपुर में ही रुका हुआ है। घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से लुटेरों की पहचान की जा सकती है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।