Jabalpur News: मदन महल से तेवर शिफ्टिंग की कार्यवाही 25 फरवरी से शुरू कर दिया जाए : कलेक्टर सक्सेना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज मदन महल पहाड़ी में अतिक्रमण कर निवासरत लोगों के शिफ्टिंग के संबंध में बैठक आयोजित की गई।इस दौरान उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार मदन महल पहाड़ी में निवासरत लोगों के पुनर्वास शीघ्रता से सुनिश्चित की जाए। इसके लिए उन्होंने कहा कि तेवर स्थित पुनर्वास स्थल पर सड़क,बिजली, पानी, शुष्क टायलेट की सुविधा प्राथमिक रूप से सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रथम फेस में 50 परिवारों को शिफ्ट किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पुनर्वासित किया जा रहा है उनके लिए एक सप्ताह तक फुड पैकेट दिया जाए। 

साथ ही तात्कालिक रूप से बांस-बल्ली व मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि तेवर में शीघ्रता से पुनर्वास स्थल को विकसित किया जाए ताकि मदन महल पहाड़ी से विस्थापित लोगो को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि पुनर्वास स्थल पर जगह-जगह वाटर स्टैंड पोस्ट बनाया जाए। उन्होंने एसडीएम अनुराग सिंह से कहा कि इस संबंध में शिफ्टिंग होने वाले लोगों के साथ बैठक करें और पुनर्वास की कार्यवाही 25 फरवरी से शुरू कर दिया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post