Jabalpur News: रातभर चली अपराधियों की धरपकड़

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में गुंडा-बदमाश, इनामी, फरारी, हिस्ट्रीशीटर वारंटी और नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने शनिवार रात 11 बजे से तड़के 4 बजे तक बड़े पैमाने पर कांबिंग गश्त अभियान चलाया। एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर जिले के 36 थानों में यह अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ों वारंट तामील, नशा तस्करों पर कार्रवाई और संदिग्धों की धरपकड़ की गई।

पुलिस ने रात में घूमने वालों से पूछताछ की, वाहनों की सघन जांच की और अपराधियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान 5 आरोपियों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया, 6 नशा तस्करों पर कार्रवाई हुई और कई वर्षों से फरार 184 गिरफ्तारी वारंटियों व 134 जमानती वारंट तामील किए गए।

एएसपी आनंद कलादगी, एएसपी समर वर्मा और एएसपी सोनाली दुबे की निगरानी में यह अभियान सफलतापूर्वक चला। कांबिंग गश्त के दौरान संभागीय अधिकारियों ने बल को ब्रीफ किया और निर्देश दिए कि जनता को अनावश्यक परेशानी न हो। एसपी संपत उपाध्याय ने कहा कि अपराधियों और उनके सहयोगियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post