Jabalpur News: पशुपालन व डेयरी विकास से प्रदेश समृद्धि की ओर अग्रसर होगा : मंत्री लखन पटेल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल आज कटंगी रोड स्थित रॉयल पैलेस में कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों के सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों के साथ सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं के संबंध में चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि पशुपालन व डेयरी विकास के लिए प्रदेश सरकार लगातार बेहतर कार्य कर ही है। पशुपालन व डेयरी से प्रदेश निश्चित ही समृद्धि की ओर अग्रसर होगा। इस दौरान जेएनकेव्‍हीव्‍ही के पूर्व छात्रों ने मंत्री पटेल का सम्‍मान भी किया। सम्‍मेलन में शामिल होने के बाद मंत्री पटेल ने दमोह के लिए प्रस्थान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post