Jabalpur News: धक्का लगने पर चाकू से हमला करने वाला युवक चंद घंटों में गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना हनुमानताल क्षेत्र में धक्का लगने की मामूली बात पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मो. नदीम (21), निवासी सुब्बा शाह मैदान, आदर्श स्कूल के सामने हनुमानताल, 21 फरवरी की शाम करीब 5 बजे केजीएन बिरयानी होटल के पास चाय के स्टॉल पर बैठा था। उसी दौरान वहीं मौजूद सलमान उर्फ चंदू को उससे धक्का लग गया। इस बात पर सलमान गाली-गलौज करने लगा। जब नदीम ने गालियां देने से मना किया तो सलमान ने चायना चाकू निकालकर हमला कर दिया। इस हमले में नदीम के होंठ, गाल, गर्दन, सीना, पेट और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।

घायल को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। थाना हनुमानताल में आरोपी के खिलाफ धारा 296, 109 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हनुमानताल धीरज राज के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सलमान अंसारी (24), निवासी अहमदनगर कटरा अधारताल को कुछ ही घंटों में हिरासत में ले लिया। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चायना चाकू बरामद कर लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post