दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना हनुमानताल क्षेत्र में एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित मोह. जुनैद (19), निवासी बड़ी मदार टेकरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
घटना बुधवार की रात की है, जब वह अपने परिवार के साथ शादी समारोह में पसियाना गया था। रात 11 बजे लौटने पर उसे अपने घर का ताला टूटा हुआ मिला। इसके साथ ही अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था, जिसमें रखे लगभग 80-90 हजार रुपये नगद और चांदी की एक जोड़ी पायल और अंगूठी गायब थे।
पीड़ित ने बताया कि कोई अज्ञात चोर सूने घर का ताला तोड़कर रुपये और चांदी के जेवर चोरी कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305 ए बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।