दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर के शील नगर इलाके में चोरों ने एक सीआरपीएफ जवान के सूने घर को निशाना बनाते हुए करीब 3 लाख रुपए के जेवर और नकदी पार कर दी। जवान मणिपुर में तैनात है, जबकि उसकी पत्नी मुरैना गई हुई थी। जब परिवार लौटा तो घर के ताले टूटे मिले और सामान बिखरा पड़ा था।
ऐसे हुई चोरी की वारदात
शील नगर निवासी सोनू सिकरवार सीआरपीएफ में तैनात हैं और फिलहाल मणिपुर में ड्यूटी पर हैं। उनकी पत्नी ज्योति अपने बच्चों के साथ ग्वालियर में रहती हैं। बीते दिनों ज्योति अपने रिश्तेदार के निधन के चलते फेरा करने मुरैना गई थीं, इसी दौरान चोरों ने घर को निशाना बनाया।
चोरों ने ताले तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहनों के साथ 23 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए। जब ज्योति वापस लौटीं तो घर का हाल देखकर दंग रह गईं और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
CCTV कैमरों की जांच में जुटी पुलिस
ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि चोरी की वारदात को गंभीरता से लिया गया है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। घर के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके।
जल्द पकड़े जाएंगे चोर
पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर में लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और संदिग्ध लोगों की तलाश तेज कर दी है।