Ujjain News: 13.50 लाख की सोने की चोरी का खुलासा, जीजा-साला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। उज्जैन के लखेरवाड़ी स्थित एक ज्वेलरी शॉप से 13.50 लाख रुपये के सोने की चोरी करने वाले तीन बंगाली कारीगरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों ने चोरी के बाद इंदौर, बड़वानी और फिर अंजड़ में काम करना शुरू कर दिया था। पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद आरोपियों तक पहुंच बनाई।

19 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे छोटा सर्राफा के वक्ष-राज कॉम्प्लेक्स में स्थित शेख हसन अली की ज्वेलरी शॉप से 24 कैरेट सोने के 150 ग्राम दाने और 20 हजार रुपये नगद चोरी हो गए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पाया कि घटना वाले दिन सर्राफा बाजार का एक बंगाली कारीगर हसन शेख (38) इंदौर चला गया था। आगे जांच में पता चला कि वह इंदौर छोड़कर बड़वानी जिले के अंजड़ कस्बे में काम करने लगा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान हसन शेख ने खुलासा किया कि उसने अपने जीजा शेख उमर फारुख (37) और साथी बादशाह अशरफुल अली (दोनों निवासी पश्चिम बंगाल) के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाकी दोनों आरोपियों को भी 23 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया और चोरी किए गए सोने को गलाकर बनाया गया टुकड़ा बरामद किया।

पुलिस ने इस चोरी की गुत्थी सुलझाने के लिए 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक फुटेज में दो संदिग्ध नजर आए, जिनमें एक ने सफेद-नीले पट्टे वाला स्वेटर और दूसरे ने ब्राउन जैकेट पहन रखी थी। दोनों मुंह पर कपड़ा बांधे दुकान में जाते और निकलते दिखे। छत्री चौक तक उनका मूवमेंट रिकॉर्ड हुआ, लेकिन उसके बाद वे गायब हो गए। इसी आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

चोरी की इस बड़ी वारदात का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। वहीं, आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post