दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में सात संदिग्ध लड़के चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये वही लड़के हो सकते हैं जो 4 फरवरी को जबलपुर के बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए थे।
कैमरे में कैद हुई वारदात
माढ़ोताल के कस्तूरी सिटी निवासी मोहन पटेल 5 फरवरी को परिवार सहित नरसिंहपुर गए थे। उन्होंने रात 12 बजे तक घर के सीसीटीवी कैमरों की ऑनलाइन निगरानी की, लेकिन अगली सुबह कैमरे ऑफलाइन मिले। जब वह 6 फरवरी की दोपहर घर पहुंचे तो देखा कि अलमारी टूटी हुई थी और करीब 10-12 लाख रुपये के जेवरात व 1-2 लाख रुपये नकद चोरी हो चुके थे।
पुलिस को शक: बाल संप्रेक्षण गृह से फरार नाबालिग ही चोर?
पड़ोसियों के सीसीटीवी फुटेज में सात लड़के चोरी की वारदात को अंजाम देते दिखे। पुलिस को शक है कि ये वही लड़के हो सकते हैं जो 4 फरवरी को चौकीदार को घायल कर बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए थे। हालांकि, पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है और मान रही है कि फरार नाबालिग प्रयागराज भाग गए हैं।
8 में से 1 पकड़ा गया, 7 अब भी फरार
फरार नाबालिगों में से एक लड़का 7 फरवरी को बरगी के पास चोरी करते पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथी आधारताल रेलवे स्टेशन की तरफ चले गए थे। जबकि वह तिलवारा की ओर चला गया था।
क्राइम ब्रांच और पुलिस की जांच जारी
एएसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार, क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।