दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र में लंबे समय से किसानों के खेतों से जेट पंप, बिजली केबल और सिंचाई का सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थीं। लेकिन इस बार ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया।
घटना मुर्रई गांव के समीप की है, जहां तीन चोर एक खेत से मोटर पंप चोरी कर भाग रहे थे। जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने तुरंत पीछा किया। दो चोर भागने में कामयाब हो गए, लेकिन एक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोर से पूछताछ शुरू कर दी है और उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।