दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शादी समारोह की खुशियां उस वक्त गम में बदल गईं जब अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के कीमती गहनों पर हाथ साफ कर दिया। मामला थाना गोसलपुर क्षेत्र का है, जहां सिवनी रोड, चट्टी लखनादोन निवासी श्रीमती चंद्रकांता तिवारी (55 वर्ष) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता के अनुसार, रात लगभग 8 बजे वह अपने देवर लीलाधर तिवारी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए अपने जेठ कल्लू तिवारी और बहन गिरजा तिवारी के साथ गोसलपुर आई थीं। शादी का कार्यक्रम रात 11:30 बजे से 12 बजे तक चला, जिसके बाद सभी लोग सोने चले गए। अगले दिन सुबह जब चंद्रकांता तिवारी और उनकी बहन ने अपने बैग देखे तो उनमें रखे चार सोने के कंगन, तीन मंगलसूत्र, एक बेंदी, चांदी की तीन जोड़ी पायल, दो करधन, संतान सातें की पांच चूड़ियां और एक जोड़ी चांदी की तीन तार वाली चूड़ियां गायब थीं।
शादी में आए लोगों से पूछताछ करने और आसपास तलाशने के बावजूद गहनों का कोई सुराग नहीं मिला। इस पर पीड़िता ने थाना गोसलपुर पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में धारा 331(4) और 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।