दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर जबलपुर पुलिस अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच और थाना पनागर की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल, एक कारतूस और एक कार जब्त की गई है।
मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई
1. विशाल पांडे उर्फ दरोगा गिरफ्तार
13 फरवरी 2025 को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि अवैध वसूली के प्रकरण में फरार आरोपी विशाल पांडे उर्फ दरोगा बम्हनौदा वायपास बस स्टैंड के पास कार में बैठा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुई। आरोपी की कार (MP 20 CM 4759) को भी जब्त कर लिया गया। उसके खिलाफ थाना पनागर में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
2. राजेंद्र उर्फ भूरा यादव पकड़ा गया
इसी प्रकार, विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिलने पर कुसनेर ब्रिज के नीचे रेपुरा में दबिश दी गई, जहां पुलिस ने राजेंद्र उर्फ भूरा यादव (41 वर्ष) निवासी बंधा हरदुआ, थाना सिहोरा को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुआ। उसके खिलाफ भी थाना पनागर में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
3. राहुल चौधरी उर्फ छोटे सरकार गिरफ्तार
तीसरे मामले में बम्हनौदा रोड पर दबिश देकर पुलिस ने राहुल चौधरी उर्फ छोटे सरकार (22 वर्ष) निवासी महगवां परियट को गिरफ्तार किया। उसके पास से भी एक देसी पिस्टल बरामद हुई। आरोपी पर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
पुलिस की मुस्तैदी से बड़ा अपराध टला
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी वारदात टल गई। इस सफलता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम और नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच और थाना पनागर की टीम की अहम भूमिका रही।
सुरक्षा के लिए पुलिस का अभियान जारी
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जनता से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।