Jabalpur News: युवक पर चाकू से हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मदनमहल क्षेत्र में जबरन पैसे मांगने और हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित चंद्रहारिया (27), निवासी समनापुर, थाना लखनादौन ने पुलिस को बताया कि वह प्लॉटिंग का काम करता है और  अपने चाचा के घर चुंगी नाका, मदनमहल आया था। रात करीब 12:30 बजे जब वह आरटीओ कार्यालय के पास गणेशा होटल के सामने खड़ा था, तब एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और उससे जबरदस्ती पैसे मांगने लगे। पीड़ित ने पैसे देने से इनकार किया, तो दो युवक बाइक से उतरकर गाली-गलौज करने लगे। उनमें से एक ने चाकू से हमला करने की कोशिश की, जिससे पीड़ित की हथेली और अंगुली में चोट आ गई। 

शोर मचाने पर दो आरोपी भाग गए, लेकिन पीड़ित और उसके चचेरे भाई विवेक ने एक आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम विनीत पटेल (22), निवासी करमेता बताया। पुलिस ने विनीत पटेल के दो अन्य साथियों आदित्य मिश्रा (18) और अंचल उर्फ रजनीश पवार (18), दोनों निवासी करमेता, को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी विनीत पटेल अपराधी प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ पहले से ही 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट और आर्म्स एक्ट के केस शामिल हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 118(1), 119(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post