Jabalpur News: अवैध हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच, थाना गढ़ा और थाना पनागर की संयुक्त टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 1 पिस्टल, 1 रिवॉल्वर, 3 कट्टे और 6 कारतूस बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में 17 वर्षीय विधिविवादित बालक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

देवताल गार्डन से दो आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि देवताल गार्डन तालाब के पास दो युवक अवैध हथियार लिए खड़े हैं और किसी गंभीर वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना पर थाना गढ़ा और क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर 17 वर्षीय किशोर और 18 वर्षीय माजिद मूसा निवासी सूपाताल गढ़ा को पकड़ा। तलाशी के दौरान 17 वर्षीय आरोपी के पास एक देसी रिवॉल्वर और दो कारतूस बरामद हुए, जबकि माजिद मूसा के पास एक देसी कट्टा, एक कारतूस और बैग में दो देसी कट्टे व दो कारतूस मिले।

दोनों आरोपियों के पास से कुल 1 रिवॉल्वर, 3 कट्टे और 5 कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है कि ये हथियार उन्हें कहां से मिले।

पनागर से आरोपी जितेंद्र यादव गिरफ्तार

थाना प्रभारी पनागर अजय बहादुर सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि जितेंद्र यादव (38 वर्ष), निवासी भरदा, द्वारिका परिसर के सामने, अपने पास अवैध पिस्टल और कारतूस लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और उसे भागने से पहले ही पकड़ लिया। तलाशी लेने पर एक देसी पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post