दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना हनुमानताल क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना में 17 वर्षीय जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे विक्टोरिया अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह कक्षा 11वीं का छात्र है और बीती रात करीब 11 बजे चांदनी चौक में कोचिंग से घर लौट रहा था। जैसे ही वह मोतीनाला पुल अस्पताल के पास पहुंचा, वहां तीन लड़के खड़े थे। गलती से उनमें से एक को हल्का धक्का लग गया, जिससे तीनों युवक गाली-गलौज करने लगे और उससे पैसे छीनने की कोशिश की।
जब जाकिर ने पैसे देने से मना किया तो तीनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। एक युवक ने पहने हुए कड़े से उसकी नाक और आंख के नीचे हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी लगातार हमला करते रहे। भीड़ में से कोई चिल्ला रहा था "छोड़ दे सोहेल कंजा मत मार", जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।
इस हमले में पीड़ित का करीब 10,000 रुपए कीमत का रियलमी मोबाइल भी गायब हो गया। जाकिर ने इसकी शिकायत थाना हनुमानताल में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने धारा 296, 119(1), 324(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।