![]() |
File Photo |
पुलिस के अनुसार, पहली घटना 22 दिसंबर 2024 को भूकंप कॉलोनी में हुई थी, जहां अज्ञात चोर ने सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नगदी चोरी कर ली। दूसरी घटना 25 दिसंबर को धनवंतरी नगर में हुई, जिसमें एक फोटोग्राफर के घर से आभूषण और नगदी गायब हो गई। तीसरी चोरी 28 दिसंबर को उन्नति नगर में हुई, जहां एमपीईबी में कार्यरत व्यक्ति के घर से गहने और नगदी चोरी कर ली गई।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने आरोपी लीलाधर केवट को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने तीनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए सोने की पांचाली, अंगूठी, कान के टॉप्स, बाली, लॉकेट, चांदी की करधनी, कंगन, पायल, बिछिया, चेन और चूड़ियां बरामद की गईं।