Narmadapuram News: शिव बारात में तीन युवकों पर कटर से हमला

दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के बनखेड़ी में शिव बारात के दौरान तीन युवकों पर कटर से हमला किए जाने के विरोध में गुरुवार को बंद बुलाया गया। हिंदू संगठनों और साधु-संतों ने झंडा चौक पर धरना दिया और पिपरिया-गाडरवारा स्टेट हाइवे पर जाम लगाया।

बुधवार रात करीब 9:30 से 10:00 बजे के बीच शिव बारात में शामिल अशोक मेहरा, सुमित यादव और मोहित पर यासीन खान, रजी खान और अरमान खान ने कटर से हमला कर दिया। लोगों ने यासीन खान को मौके पर ही पकड़ लिया और थाने ले गए।

घटना के विरोध में हिंदू संगठन के सदस्य बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और नारेबाजी की। रात 12 बजे पुलिस ने फरार दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

हमले के विरोध में गुरुवार सुबह से व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। झंडा चौक पर प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारी स्टेट हाइवे पहुंचे और अवैध निर्माण गिराने की मांग पर अड़ गए। करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रहा। तहसीलदार अलका एक्का के समझाने और अवैध निर्माण गिराने के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

पीड़ित अशोक मेहरा के अनुसार, यासीन खान ने शिव बारात के दौरान 2000 रुपए मांगे। इनकार करने पर उसने ब्लेड से हमला कर दिया। मोहित और सुमित ने बचाव करने की कोशिश की तो रजी और अरमान ने भी हमला किया।

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि भगवान शिव की बारात में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से बंद में सहयोग करने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post