Bhopal News: टीआई के बेटे ने मांगा 5 तोला सोना और थार, नहीं मिलने पर तोड़ी शादी

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल में एक शादी ऐन मौके पर टूट गई, जब दूल्हे ने बारात लाने से पहले थार गाड़ी और 5 तोला सोने की मांग कर दी। दुल्हन पक्ष ने जब तत्काल यह मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो दूल्हा और उसके परिवार ने शादी से इनकार कर दिया। मामला सामने आने के बाद लड़की पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।

बारात का इंतजार, लेकिन आ गई दहेज की डिमांड

यह घटना भोपाल के लालघाटी क्षेत्र के एक गार्डन में हुई, जहां शुक्रवार को विवाह समारोह आयोजित किया गया था। मंडप सज चुका था, मेहमान आ चुके थे, और सभी बारात के आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन रात करीब 8 बजे दूल्हा राहुल चौहान ने दुल्हन पक्ष को फोन कर थार गाड़ी की मांग कर दी।

दुल्हन के परिवार ने गाड़ी की व्यवस्था करने में असमर्थता जताई, जिससे नाराज होकर राहुल ने शादी तोड़ने की धमकी दी। जब लड़की पक्ष ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो उसने स्वयं को बीजेपी का सक्रिय नेता बताया और पिता की टीआई पदस्थता की धौंस दी।

दूल्हा राहुल चौहान
दहेज की जिद पर अड़ा दूल्हा, दुल्हन ने भी किया इनकार

जब दूल्हे के पिता गोपाल सिंह चौहान (जो राजगढ़ में टीआई के पद पर कार्यरत हैं) से बात की गई, तो उन्होंने भी बेटे की मांग का समर्थन किया। रात 11 बजे तक बारात नहीं आई, जिसके बाद लड़की ने भी शादी से इनकार कर दिया।

परिजनों का कहना है कि राहुल के परिवार ने न केवल शादी में महंगे गार्डन की बुकिंग का दबाव डाला, बल्कि ऐन वक्त पर दहेज की नई मांग भी रख दी। जब लड़की पक्ष ने इस पर आपत्ति जताई, तो दूल्हा और उसके परिवार ने शादी से हाथ खींच लिया।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, होगी जांच

लड़की पक्ष ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की, जिसके बाद टीआई बृजेंद्र मर्सकोले ने शनिवार रात को एफआईआर दर्ज की। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी दूल्हे व उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

सोच बदलो, दहेज प्रथा मिटाओ!

इस घटना ने एक बार फिर समाज में दहेज की कुप्रथा को उजागर किया है। शादी जैसे पवित्र बंधन को लालच और दहेज की मांगों से कलंकित करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाना जरूरी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post