Jabalpur News: दिल्ली से जबलपुर आने वाली ट्रेनें घंटों लेट, यात्री परेशान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर आने वाली ट्रेनें रविवार को घंटों की देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, श्रीधाम एक्सप्रेस, जो सुबह 5:30 बजे जबलपुर पहुंचनी थी, वह दोपहर 11:30 बजे पहुंची। वहीं, गोंडवाना एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दोपहर 1 बजे तक जबलपुर स्टेशन नहीं पहुंची थीं।

कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की क्रॉसिंग बनी देरी की वजह

ट्रेनों की लेटलतीफी की मुख्य वजह कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की क्रॉसिंग बताई जा रही है। मेला स्पेशल ट्रेनों की धीमी गति के कारण अन्य ट्रेनों को लाइन क्लीयर नहीं मिल पा रही, जिससे वे अपने निर्धारित समय पर नहीं चल पा रही हैं।

यात्रियों का कहना है कि इस अनिश्चित देरी के कारण वे पूरे रास्ते परेशान रहे। रेलवे प्रशासन का कहना है कि स्थिति सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post