News Update: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी, सुबह-सुबह 15 चिकित्सा अधिकारियों का ट्रासंफर

दैनिक सांध्य बन्धु लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के तहत 15 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। प्रशासनिक और स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए उठाए गए इस कदम के तहत जिला अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।

सरकार ने सभी अधिकारियों को नए कार्यस्थलों पर तुरंत ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि तबादले के आदेश को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस फैसले को राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

तबादले के तहत डॉ. विनय कुमार सिंह को बुलंदशहर से हापुड़, डॉ. अरुण सिंघल को लखनऊ से कानपुर नगर, डॉ. अशोक कुमार को मथुरा से कानपुर नगर, डॉ. ब्रम्ह सिंह को मुरादाबाद में नई तैनाती दी गई है। वहीं, डॉ. वंदना श्रीवास्तव को चित्रकूट से जौनपुर भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post