Jabalpur Breaking News: रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने कार को मारी टक्कर, अब तक 7 की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक सीमेंट से भरा ट्रक रॉन्ग साइड से आते हुए एक ट्रैवलर से टकरा गया, जिससे ट्रैवलर ट्रक के नीचे फंस गई। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार भी इन वाहनों से भिड़ गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

50 किलोमीटर दूर बरगी के पास हुआ हादसा

यह हादसा जबलपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर ग्राम बरगी के पास सुबह 9 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक जबलपुर से कटनी की ओर जा रहा था और तेज रफ्तार में ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रैवलर से टकरा गया। ट्रैवलर के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह ट्रक के नीचे फंस गई।

कार के एयरबैग खुले, सभी यात्री सुरक्षित

ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर के बाद सामने से आ रही एक सफेद रंग की कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि, कार के एयरबैग खुलने से उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। कार में हैदराबाद के लोग सवार थे, जो प्रयागराज से लौट रहे थे।

अब तक 7 शव निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका

पुलिस और बचाव दल अब तक 7 शव निकाल चुके हैं, जबकि कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर एसडीओपी पारुल शर्मा, सिहोरा थाना पुलिस और रेस्क्यू टीम क्रेन की मदद से वाहनों को हटाने में जुटी हुई है।

कलेक्टर और एसपी मौके पर रवाना

एसडीओपी पारुल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। घायलों को मेडिकल कॉलेज और सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय भी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है और दुर्घटना के सही कारणों की जांच जारी है।

सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस भीषण दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों और रॉन्ग साइड से चलने वाले वाहनों पर प्रशासन की सख्ती को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे की असली वजह लापरवाही और तेज रफ्तार मानी जा रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट जारी करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post