Gwalior News: ट्रक ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, सड़क पर बेहोश होकर गिरा

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के सागर ताल रोड पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई, जब मुरैना से डिलीवरी देकर लौट रहे ट्रक ड्राइवर धर्मेंद्र सिंह जाटव (36) को अचानक हार्ट अटैक आ गया। ट्रक से उतरने के बाद वह सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ा। राहगीरों ने उसे उठाकर डिवाइडर पर लिटाया और तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन मदद पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

राहगीरों ने की मदद, पर बचाया नहीं जा सका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धर्मेंद्र को अचानक बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद वह ट्रक से नीचे उतरा और सड़क पर गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे उठाया और सहायता के लिए पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

बड़े भाई को किया था आखिरी फोन

मृतक के चचेरे भाई वीरेंद्र जाटव ने बताया कि धर्मेंद्र ने सुबह करीब 4 बजे अपने बड़े भाई भानसिंह को फोन कर बताया था कि उसके पेट में तेज दर्द हो रहा है। भाई ने उसे जल्द घर लौटने और डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी थी, लेकिन वह घर पहुंचने से पहले ही दुनिया छोड़ गया।

पोस्टमॉर्टम से किया इनकार, पुलिस ने सौंपा शव

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक पिछले चार-पांच साल से ट्रक चलाने का काम कर रहा था और मुंबई के एक ट्रांसपोर्टर के लिए काम करता था।

हार्ट अटैक से बढ़ रही ड्राइवरों की मौतें

यह घटना एक बार फिर सड़क पर काम करने वाले ट्रक ड्राइवरों की कठिन परिस्थितियों और उनके स्वास्थ्य जोखिमों को उजागर करती है। लगातार लंबे सफर, अनियमित खानपान और तनाव के चलते ट्रक चालकों में हार्ट अटैक जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post