दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को 30 जनवरी को टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के बाद ड्राइवर ने पुलिस की छः थानों की टीम को छकाते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन उसे ब्यावरा में आखिरकार पकड़ लिया गया।
30 जनवरी को, आइसर ट्रक ने भोपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को टक्कर मारी थी। इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन वह भागते हुए राजगढ़ की ओर निकल गया।
आरोपी ट्रक ड्राइवर ने पुलिस की कोशिशों को नाकाम करते हुए पुलिस के एक वाहन को भी टक्कर मारी। जब पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने तेज़ गति से ट्रक को पीछे किया और पुलिसकर्मियों को कुचलने की भी कोशिश की। इस दौरान ब्यावरा में कचनारिया टोल पर पुलिस ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने एक पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मारी, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हालांकि, ट्रक ड्राइवर का साथी मौके से भागने में सफल रहा, लेकिन पुलिस ने करीब छह थानों की मदद से उसे ब्यावरा में पकड़ लिया। आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उसे गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया गया है।