दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र से चोरी हुए 12 चक्के वाले टाटा ट्रक को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान शिवा तिवारी (25 वर्ष) के रूप में हुई।
शिकायतकर्ता श्रीमती गंगोत्री सिंह (निवासी पाण्डू नगर, शहडोल) ने पुलिस को बताया कि उनका ट्रक (क्रमांक M20 HB 6843) 12 फरवरी की सुबह 8:30 बजे जोधपुर पड़ाव स्थित एक पेट्रोल पंप के पास खड़ा था। अगले दिन सुबह 9:30 बजे जब ड्राइवर प्रहलाद श्रीपाल वहां पहुंचा तो ट्रक गायब था। ट्रक की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई गई।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक समर वर्मा व प्रदीप शेण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच और तिलवारा थाना की विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध की पहचान की। खोजबीन के दौरान ट्रक को मझौली के जंगल में बरामद किया गया। वहीं पास के एक ढाबे से शिवा तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने ट्रक चोरी की बात कबूल कर ली। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।