Jabalpur News: अवैध शराब के कारोबार में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार, 601 पाव देशी शराब और स्कूटी जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त दो आरोपियों को 601 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पंचायत भवन के सामने मैदान मड़ई में किरन केवट (20) भारी मात्रा में शराब बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर दबिश देकर किरन केवट को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से तीन बोरियों में रखी 301 पाव देशी शराब (कीमत 24,040 रुपये) जब्त की गई।

इसी दिन पुलिस को नाटी उर्फ रामनारायण चौधरी के बारे में जानकारी मिली कि वह व्हीकल फैक्ट्री की तरफ से स्कूटी में अवैध शराब लेकर आ रहा है। पुलिस ने व्हीकल फैक्ट्री गेट नंबर-6 के पास दबिश दी और नाटी को रोका। उसकी स्कूटी (MP 20 SZ 1639) से 300 पाव देशी शराब (कीमत 30,000 रुपये) जब्त की गई।

दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post