MP News: महिलाओं से छेड़छाड़ की दो घटनाएं, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। शहर में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अन्नपूर्णा इलाके में एक शादीशुदा महिला के साथ चाकू की नोक पर जबरदस्ती करने की कोशिश की गई, जबकि रावजी बाजार में पूजा के लिए फूल लेने जा रही युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पेंट हाउस में घुसकर महिला से जबरदस्ती

अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक, जय जगत कॉलोनी में रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक अज्ञात युवक पेंट हाउस में घुस आया और चाकू की नोक पर जबरदस्ती करने की कोशिश की।

महिला के अनुसार, वह अपने घर में अकेली थी। अचानक एक युवक दरवाजा खटखटाने लगा और अंदर घुसते ही उसने धक्का देकर उसे नीचे गिरा दिया। आरोपी ने छेड़छाड़ करते हुए चाकू से डराने की कोशिश की और महिला के कपड़े फाड़ दिए। महिला के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।

पीड़िता ने तुरंत अपने ससुर को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

फूल लेने गई युवती से छेड़छाड़

रावजी बाजार क्षेत्र में भी एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई। पुलिस के अनुसार, पीड़िता पूजा के लिए फूल लेने जा रही थी, तभी शुभम उर्फ भूरा नाम के युवक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।

युवती ने बताया कि आरोपी ने उसके सामने आकर बुरी नीयत से छुआ और भद्दे कमेंट्स किए। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने बदतमीजी और गाली-गलौच शुरू कर दी। युवती ने घर जाकर अपने परिवार को जानकारी दी और फिर थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया।

Post a Comment

Previous Post Next Post