दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं और वाहनों की भारी भीड़ से जबलपुर-सिहोरा मार्ग पर लंबा जाम लग गया है। गांधीग्राम टोल नाके पर लगभग दो किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लगी हुई है। हाईवे पर ढाबों और होटलों में रातभर भीड़ बनी रही, जिससे यात्री, खासकर छात्र-छात्राएं, भारी परेशानी झेल रहे हैं। प्रशासन स्थिति सामान्य करने में जुटा हुआ है।
400 किलोमीटर दूर तक लगा लंबा जाम
प्रयागराज जाने वाले वाहनों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि जबलपुर और सिवनी तक वाहनों को रोकना पड़ा। भोपाल से आने वाले वाहनों को भी शहरों के बाहर ही रोक दिया गया है। आइजी जबलपुर रेंज, अनिल सिंह कुशवाह के अनुसार, वाहनों की अत्यधिक संख्या के कारण प्रशासन को उन्हें जहां-तहां रोकने की व्यवस्था करनी पड़ी।
राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर भी जाम के हालात
जबलपुर-सिहोरा मार्ग में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है। गांधीग्राम टोल नाके के पास दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। हाईवे पर एनएचआई और यातायात विभाग द्वारा प्रयागराज मार्ग बंद होने की सूचना अनाउंसमेंट के जरिए दी जा रही है।
कछुओं की तरह चल रही गाड़ियां
शनिवार रात जबलपुर से निकले वाहन रविवार शाम तक चाकघाट भी पार नहीं कर सके। प्रयागराज तक वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। प्रशासन ने वाहन सवारों के लिए नाश्ता, चाय और बिस्किट की व्यवस्था की है, जो मौके पर ही वितरित किए जा रहे हैं।
होटलों और ढाबों में भारी भीड़
हाईवे पर होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट्स में भी जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। यात्री ठहरने और भोजन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शनिवार की पूरी रात हाईवे के ढाबों और होटलों का संचालन जारी रहा।
एमपी-यूपी सीमा पर 28 किलोमीटर लंबा जाम
मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर चाकघाट में 28 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। यात्री आठ घंटे में केवल 20 किलोमीटर की दूरी ही तय कर पा रहे हैं। प्रयागराज में भी भारी जाम के चलते कुंभ स्थल तक पहुंचने में काफी देर हो रही है।
कई राज्यों से श्रद्धालु उमड़े, प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही रोकी
छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक से बड़ी संख्या में वाहन प्रयागराज की ओर बढ़ रहे हैं। इस कारण रीवा, सतना, जबलपुर, कटनी, मैहर, नरसिंहपुर और सिवनी के पास वाहनों की रवानगी नियंत्रित की जा रही है।
प्रशासन की अपील:
❖ श्रद्धालु फिलहाल प्रयागराज जाने से बचें।
❖ हालात सामान्य होने के बाद ही यात्रा करें।
❖ जाम में फंसे लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है।
Tags
jabalpur