Jabalpur News: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दो लोगों की मौत


 सांध्य बन्धु जबलपुर।
थाना कुण्डम क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे बाइक की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। हादसा ग्राम टुरका चिथरा नाला के पास हुआ, जहां पीछे से आ रही एक तेज गति वाली मोटरसाइकिल ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

राजेन्द्र यादव (35), निवासी ग्राम भवखरी गढ़, रीवा, ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम सरसंवा स्थित परफेक्ट पोल्ट्री फार्म में काम करता है। उसका साला रामजीत यादव (31), निवासी मनेरी पोड़ी (परफेक्ट पोल्ट्री फार्म) भी इसी क्षेत्र में नौकरी करता था। सुबह करीब 8 बजे, रामजीत यादव अपने साथी तिवारी उइके (35), निवासी ग्राम टुरका के साथ मोटरसाइकिल (MP 17 ZK 4458) से गांव की ओर निकला।

सुबह करीब 9 बजे, जब वे ग्राम टुरका चिथरा नाला के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही मोटरसाइकिल (MP 20 NR 1425) के चालक ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में रामजीत यादव और तिवारी उइके दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर गिर पड़े।

घटना की सूचना ग्राम टुरका के शंकर सिंह उइके ने राजेन्द्र यादव को दी। जब वह मौके पर पहुंचा, तो दोनों लहूलुहान हालत में पड़े थे। उसने तुरंत 108 एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कुण्डम पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने धारा 106 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post