दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र के नागरथ चौक पर एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे दो साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब अजित परिवार अपनी कार से शोभा अजीत को जिला न्यायालय छोड़ने जा रहा था।
हादसे में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत मंडल के कर्मचारी अनिल अजीत, उनकी पत्नी शोभा अजीत (जो जिला न्यायालय में क्लर्क हैं), और उनकी बेटी एकता घायल हो गए। उनके साथ अनिल के छोटे भाई कपिल भी मौजूद थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया, जिससे सभी सवारियों को गंभीर चोटें आईं।
घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। मेडिकल अस्पताल में बच्ची का पोस्टमॉर्टम किया गया।
ओमती थाना पुलिस के एसआई रजनीश मिश्रा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।