Jabalpur News: मोटरसाइकिल टक्कर में दो युवक घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवक घायल हो गए। सुशांत बर्मन (35 वर्ष), निवासी ग्राम देवरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आज दोपहर लगभग 12:30 बजे अपनी मोटरसायकल से मौसी के लड़के निशांत बर्मन और देव कुमार जायसवाल के साथ ग्राम सिंगोद से पनागर लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम लीटी मोड़ के पास एक मोटरसायकल (क्रमांक एमपी 20 एन एम 1380) के चालक ने उन्हें ओवरटेक करते हुए निशांत की मोटरसायकल (क्रमांक एमपी 51 एम 3395) को पीछे से टक्कर मार दी।

इस हादसे में निशांत बर्मन और देव कुमार जायसवाल सड़क पर गिर गए, जिससे दोनों को हाथ, पैर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। घायलों को उपचार हेतु विधान अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 281, 125(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post