दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम कसही में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक घर को निशाना बनाते हुए जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दुर्गेश प्रजापति (22) ने पुलिस को बताया कि सुबह 9:30 बजे वह अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर ईंट भट्टे में काम करने चला गया था। करीब 11:30 बजे पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। जब दुर्गेश घर पहुंचा, तो उसने देखा कि दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था और अंदर सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने लोहे की पेटी से सोने की झुमकी, चांदी की दो जोड़ी पायल, तीन चांदी के चूड़े, एक बेड़ी और 26 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। पुलिस ने धारा 331 (4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।