दिल्ली विधानसभा में हंगामा: शीशमहल और शराब नीति घोटाले की होगी जांच

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को विधानसभा में प्रवेश से रोक दिया गया, जिसके बाद नेता विपक्ष आतिशी के नेतृत्व में विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया। आतिशी ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार विधायकों को विधानसभा में जाने से रोका जा रहा है।

शीशमहल घोटाले की जांच की तैयारी

इस बीच, दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि शीशमहल की पूरी जांच होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार की लापरवाही के कारण कई प्रोजेक्ट्स की लागत दोगुनी हो गई। इसके साथ ही, विधानसभा में 2000 करोड़ रुपए के कथित शराब नीति घोटाले पर भी चर्चा होने की संभावना है।

CAG रिपोर्ट पर चर्चा और PAC कमेटी की होगी जांच

विधानसभा में आज CAG से जुड़ी कुछ रिपोर्टें पेश की जा सकती हैं, जिसमें शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार पर विस्तृत चर्चा होगी। वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद के लिए भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखेंगी।

इससे पहले 25 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें AAP सरकार पर 2002 करोड़ रुपए के नुकसान का आरोप लगाया गया था। इस पर विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने 12-14 सदस्यों की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) बनाकर जांच कराने की घोषणा की थी। स्पीकर ने साफ किया कि इस मामले में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post