Jabalpur News: स्कूली बच्चों से भरी वैन स्टेट हाईवे में कार से टकराई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर बार्डर में बम्हौरी के पास स्टेट हाईवे क्रमांक-15 पर आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ। स्कूली बच्चों से भरी वैन और एक कार आपस में टकरा गई। इस हादसे में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बूलेंस के माध्यम से मेडिकल अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया। घायलों में एक बच्चे की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

हादसा इतना भयंकर था कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वैन में 15 से 20 बच्चे सवार थे, जबकि इस वाहन में केवल 7 लोगों को बैठाने का नियम है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रतिबंध के बावजूद गैस किट लगे वाहनों में स्कूली बच्चों को स्कूल और घर के बीच यात्रा कराई जा रही है, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन की अनदेखी के कारण बच्चों की जान खतरे में है, क्योंकि इन वाहनों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे वाहनों के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post