दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जबलपुर से रायपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की तैयारियां तेज हो गई हैं। रेलवे द्वारा जारी इंटरनल नोटिफिकेशन के अनुसार, यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी। जबलपुर से वाया गोंदिया होकर रायपुर तक जाने वाली इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी, क्योंकि अभी तक इस रूट पर यात्रा के लिए अमरकंटक एक्सप्रेस ही एकमात्र विकल्प था।File Photo
सिर्फ 7 घंटे में पूरा होगा सफर
जबलपुर से रायपुर तक की कुल दूरी 410 किलोमीटर है, जिसे वंदे भारत ट्रेन सिर्फ 7 घंटे में पूरा करेगी। जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज लाइन के निर्माण के बाद इस रूट पर ट्रेन चलाने की अनुमति दी गई है। इस ट्रेन के संचालन से जबलपुर, बालाघाट, गोंदिया और दुर्ग-राजनांदगांव के यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा।
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज निम्नलिखित स्टेशनों पर होगा—
जबलपुर से रायपुर के लिए:
सुबह 5:00 बजे जबलपुर से रवाना
5:12 बजे मदन महल
5:26 बजे कछपुरा
6:49 बजे नैनपुर
8:08 बजे बालाघाट
9:10 बजे गोंदिया
10:24 बजे राजनांदगांव
11:12 बजे दुर्ग
11:55 बजे रायपुर पहुंचेगी
रायपुर से जबलपुर के लिए:
दोपहर 1:20 बजे रायपुर से रवाना
2:10 बजे दुर्ग
2:29 बजे राजनांदगांव
3:55 बजे गोंदिया
4:29 बजे बालाघाट
5:44 बजे नैनपुर
कछपुरा, मदन महल होते हुए
रात 8:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी
यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा
इस ट्रेन के शुरू होने से जबलपुर-रायपुर मार्ग के यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा। अब इस रूट पर यात्रा करने वालों को लंबे सफर और ट्रेन बदलने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।