Jabalpur News: विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंत्री राकेश सिंह को सौंपा ज्ञापन, अवैध धार्मिक स्थलों और शराब बिक्री पर जताई चिंता

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह से मुलाकात कर शहर में बढ़ते अवैध धार्मिक स्थलों और अवैध शराब बिक्री को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि एक धर्म विशेष के लोग शासकीय भूमि पर अवैध रूप से धार्मिक स्थल बना रहे हैं, जिससे अतिक्रमण की समस्या बढ़ रही है।

कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मड़ई क्षेत्र में करीब ढाई हजार वर्गफीट सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर धार्मिक स्थल बनाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।

बजरंग दल के सुमित सिंह ने कहा कि शहर में अवैध शराब बिक्री तेजी से बढ़ रही है, जिससे युवा पीढ़ी नशे की लत का शिकार हो रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस अवैध कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कार्यकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाएगा ताकि शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post