दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा की पुलिस ने एक आरोपी को अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई बीती रात की गई, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के सामने बालसागर तालाब के पास खड़ा है और उसके पास अवैध हथियार हो सकते हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी और वहां झाड़ियों के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा मिला। उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने अपना नाम दीपेश तिवारी (32 वर्ष), निवासी कैलाशपुरी, पहाड़ी बूढ़ी खेरमाई मंदिर के पास गुप्तेश्वर गोरखपुर बताया। उसकी तलाशी में एक देशी पिस्टल और 2 कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।
पकड़े गए आरोपी दीपेश तिवारी का आपराधिकरिकॉर्ड भी है। उसके खिलाफ गोरखपुर और गढ़ा थाना में कुल 15 अपराध दर्ज हैं, जिनमें घर में घुसकर मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट सहित अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं।