दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेलवे आउटर पर चलती ट्रेनों में यात्रियों से मोबाइल छीनने वाले शातिर बदमाश को जीआरपी जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सात महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 1,90,000 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सुश्री शिमाला प्रसाद के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्को के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में अपराध करने वाले बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान थाना प्रभारी जीआरपी जबलपुर बलराम यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने दिनांक 18 फरवरी 2025 को रेलवे स्टेशन आउटर पर मोबाइल झपटमारी करने वाले आरोपी राजेश पटेल उर्फ गोला (उम्र 19 वर्ष, निवासी छुई खदान के पीछे, जीसीएफ थाना सिविल लाइन, जबलपुर) को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 16 फरवरी 2025 को महानगरी एक्सप्रेस के यात्री का 10,000 रुपये का रेडमी मोबाइल छीना था। आगे की जांच में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने चलती ट्रेनों में यात्रियों से कुल सात मोबाइल चोरी किए थे। इनमें से छह महंगे मोबाइल (कीमत करीब 1,80,000 रुपये) उसने अपने घर में छिपाकर रखे थे। पुलिस ने आरोपी के घर से सभी मोबाइल बरामद कर लिए हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जीआरपी जबलपुर बलराम यादव, सउनि प्रीतम सिंह, प्र.आर. सतेन्द्र सिंह, गणेश तिवारी, आर. संजय अहिरवार, राजा जैन, गोपाल सिंह, हेमंत चक्रवर्ती, पुष्पेन्द्र मरावी, संजीत कुमार, म.आर. हेमलता केरकेट्टा तथा आरपीएफ सीआईबी के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र पटेल, आरक्षक देवेन्द्र सिंह व अजीत सरोज का विशेष योगदान रहा।
पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया जा सके।