दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रियों के गहने, नकदी और मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी झांसी, ग्वालियर और आगरा के बीच चलने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने उनके पास से 4 लाख रुपए के गहने, नकदी और मोबाइल बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जय भगवान यादव (36) और अमित दीक्षित (26), दोनों निवासी आगरा, के रूप में हुई है। ये आरोपी ट्रेनों के एसी कोच में रिजर्वेशन कर सफर करते थे और रात में जैसे ही यात्रियों को झपकी लगती, वे उनका बैग लेकर उतर जाते थे।
ग्वालियर जीआरपी को सूचना मिली थी कि यह गिरोह स्टेशन के आसपास देखा गया है। थाना प्रभारी बबीता कठेरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में पांच बड़ी चोरियों का खुलासा हुआ है, जिसमें महाकौशल एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस और तेलंगाना एक्सप्रेस में यात्रियों से नकदी और गहने चोरी करने की वारदातें शामिल हैं।
फिलहाल, पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है और यह जांच कर रही है कि क्या वे किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं। अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।