दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के लिए खतरनाक ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश के जबलपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां कुछ नाबालिग लड़कों ने एक छात्र को बेरहमी से पीटा, फिर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मारपीट कर उड़ाया सिगरेट का धुआं
घटना 24 जनवरी की है, जब 17 वर्षीय 12वीं कक्षा का छात्र स्कूटी से घर लौट रहा था। तभी मोहल्ले के ही 5-6 नाबालिग लड़कों ने उसे रोक लिया और लात-घूंसों से पीटने लगे। एक आरोपी ने सिगरेट का धुआं भी उसके चेहरे पर उड़ाया। इस दौरान उनका एक साथी मोबाइल से वीडियो बना रहा था। मारपीट के बाद आरोपियों ने पीड़ित को धमकाया कि यदि किसी से शिकायत की तो जान से मार देंगे।
वीडियो वायरल होते ही खुला मामला
पीड़ित छात्र इस घटना से इतना डर गया कि उसने किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन 19 दिन बाद, 12 फरवरी को जब उसका वीडियो स्कूल में चर्चा का विषय बना, तब मामला सामने आया। दोस्तों ने जब उसे वीडियो दिखाया तो वह डर गया और घर जाकर अपने पिता को पूरी बात बताई।
परिजनों ने बताया 'मजाक', पुलिस में हुई शिकायत
पीड़ित के पिता ने पहले आरोपियों के परिवार से बात की, लेकिन उन्होंने इसे बच्चों की ‘मस्ती’ बताकर मामला खत्म करने को कहा। इसके बाद पिता ने गोहलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
नकली अपहरण का वीडियो भी किया था वायरल
इस गिरोह ने कुछ दिन पहले एक नकली अपहरण का वीडियो भी बनाया था, जिसमें वे अपने ही एक दोस्त को जबरदस्ती कार में बैठाने की कोशिश कर रहे थे। इसे इस तरह फिल्माया गया कि सच में अपहरण जैसा लगे। फिर इसे सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के लिए वायरल कर दिया गया।
पीड़ित छात्र सदमे में, स्कूल जाने से डर रहा
पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद छात्र मानसिक रूप से आहत है और स्कूल जाने से कतराने लगा है। पीड़ित के पिता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
समाज को सोचने की जरूरत!
सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के लिए इस तरह की खतरनाक हरकतें बढ़ती जा रही हैं। बच्चों को सही मार्गदर्शन और अनुशासन की जरूरत है ताकि वे गलत रास्ते पर न चलें। पुलिस प्रशासन को भी ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने होंगे, ताकि यह ट्रेंड समाज में गहरी जड़ें न जमा सके।