दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में नर्मदा से अवैध रेत उत्खनन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग नाव के जरिए नदी से रेत निकालते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो तिलवारा थाना क्षेत्र के घाना गांव का बताया जा रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने कहा, "मुझे इस मामले की जानकारी मिल गई है। टीम को मौके पर भेज दिया गया है। जहां भी अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिलती है, वहां तुरंत कार्रवाई की जाती है। इस मामले में भी जल्द कार्रवाई होगी।"
खनिज विभाग अवैध रेत उत्खनन रोकने के दावे करता है, लेकिन इसके बावजूद जबलपुर में रेत माफिया सक्रिय हैं। मध्य भारत मोर्चा के सौरभ यादव का कहना है कि उन्होंने कई बार अवैध खनन की शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोग और सामाजिक संगठनों का कहना है कि प्रशासन को इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि नर्मदा नदी को बचाया जा सके और अवैध खनन पर रोक लग सके।
Tags
jabalpur