दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह आज मानस भवन में अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित बसंत उत्सव के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बसंत उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत ऋतु का आना ऋतु परिवर्तन का प्रतीक है। प्रकृति का हर परिवर्तन नए रूप में होता है, वही सकारात्मक ऊर्जा भी साथ में लाती है।
हमें प्रकृति के संदेश को आत्मसात करना चाहिए। समाज में एक सकारात्मक बदलाव आना चाहिए और समाज के भीतर सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ओपीनियन मेकर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
अधिवक्ता समाज के संभ्रांत लोग होते हैं, जो राय देने व राय बनाने का काम करते हैं। वकील समाज में ओपीनियन मेकर की भूमिका में होते हैं। कार्यक्रम का शुभांरभ सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुआ, इस दौरान प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं के साथ जीएस ठाकुर, अभय सिंह ठाकुर सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Tags
jabalpur