Indore News: कोर्ट पेशी से लौटते समय पीड़िता ने आरोपी को सरेराह पीटा

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के मधुमिलन चौराहे पर सोमवार दोपहर एक महिला ने बाइक सवार युवक की जमकर पिटाई कर दी। यह वही युवक था, जिसके खिलाफ महिला ने आजाद नगर थाने में पहले से केस दर्ज कराया हुआ था। महिला का आरोप है कि आरोपी कोर्ट में समझौते के लिए दबाव डाल रहा था, जिससे नाराज होकर उसने सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी।

लिव-इन रिलेशनशिप के बाद दर्ज कराया था केस

टीआई संजू कामले के मुताबिक, पीड़िता और आरोपी मुकेश यादव पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके थे। जब मुकेश ने शादी से इनकार कर दिया, तो महिला ने आजाद नगर थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया, जिसके चलते मुकेश को एक महीने तक जेल में रहना पड़ा।

इंस्टाग्राम आईडी बनाकर कर रहा था परेशान

महिला का आरोप है कि मुकेश ने उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी और इस वजह से उसे लगातार अनजान कॉल्स आ रहे थे। वह इस हरकत से परेशान हो चुकी थी।

सड़क पर हंगामा, पुलिस ने किया हस्तक्षेप

जब महिला आरोपी को पीट रही थी, तो कुछ राहगीरों ने मनचला समझकर हस्तक्षेप किया, लेकिन महिला ने उन्हें अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद लोग पीछे हट गए। ट्रैफिक पुलिस और अन्य अधिकारियों ने दोनों को थाने पहुंचाया, जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post