दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला ने अपने पति को ठगने की साजिश रचते हुए 38 लाख रुपए की चपत लगा दी। यही नहीं, महिला ने शादी में मिले और पुश्तैनी जेवरों को भी खुर्द-बुर्द कर दिया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
नौकरी का झांसा देकर ठगे 38 लाख रुपए
मदन महल थाना पुलिस के अनुसार, जबलपुर के आस्था अपार्टमेंट, राइट टाउन निवासी रुद्र प्रसाद मिश्रा राजस्व विभाग से रिटायर्ड निरीक्षक हैं। उनके बेटे आदित्य मिश्रा की शादी 2021 में नरसिंहपुर निवासी पूजा दुबे से हुई थी। शादी के बाद पूजा ने आदित्य को भरोसा दिलाया कि उसका परिचित आकाश नेमा उसे पटवारी और उसे (पूजा को) संविदा वर्ग-2 शिक्षक की नौकरी दिलवा सकता है। इस झांसे में आकर आदित्य ने 17 अगस्त 2022 से 7 जुलाई 2024 तक आकाश के अकाउंट में कुल 38 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
जेवर निकले नकली
इसके बाद जब परिवार को पैसों की जरूरत पड़ी, तो उन्होंने गोटेगांव के एसबीआई बैंक में पुश्तैनी जेवर गिरवी रखकर लोन लेने का प्रयास किया। तभी पता चला कि सभी जेवर नकली हैं। शक होने पर वे शादी में पूजा को मिले जेवर लेकर शहर की एक ज्वेलरी शॉप पहुंचे, जहां पता चला कि वे भी नकली थे।
व्हाट्सऐप पर धमकाया
जब आदित्य ने इस पूरे मामले को लेकर पत्नी पूजा से जवाब मांगा, तो उसने उल्टा उसे धमकाना शुरू कर दिया। व्हाट्सऐप पर धमकी भरे संदेश भेजे गए, जिससे परेशान होकर आदित्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित की शिकायत पर मदन महल पुलिस ने आरोपी पत्नी पूजा दुबे और उसके साथी आकाश नेमा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।