दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नर्मदा परिक्रमा कर रही एक महिला न्यू भेड़ाघाट में पूजन के दौरान नर्मदा की तेज धार में बह गई। घटना जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू भेड़ाघाट की है, जहां महाराष्ट्र की रहने वाली 45 वर्षीय सुमन बर्मन अपने अन्य साथियों के साथ नर्मदा परिक्रमा कर रही थीं।
पूजन के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, सुमन बर्मन अपने साथियों के साथ नर्मदा तट पर पूजन-अर्चन कर रही थीं। इसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे तेज बहाव में गिर गईं। देखते ही देखते नदी की धारा उन्हें दूर बहाकर ले गई। साथी यात्रियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण वे सफल नहीं हो सके।
SDRF की टीम तलाश में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गया। SDRF (State Disaster Response Force) की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश शुरू कर दी। गोताखोरों की मदद से नर्मदा में सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
नर्मदा परिक्रमा के दौरान सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद नर्मदा परिक्रमा के दौरान सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठने लगे हैं। हर साल सैकड़ों श्रद्धालु नर्मदा की पैदल परिक्रमा करते हैं, लेकिन कई स्थानों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होते। न्यू भेड़ाघाट जैसे क्षेत्रों में नर्मदा की धारा काफी तेज होती है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नर्मदा के तेज बहाव वाले इलाकों में सतर्कता बरतें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें। साथ ही, स्थानीय प्रशासन जल्द ही परिक्रमा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की योजना बना रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।