दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना भेड़ाघाट क्षेत्र के बिलखरवा गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवदास यादव (36), निवासी बिलखरवा ने थाना भेड़ाघाट में सूचना दी कि उसकी रिश्ते की भाभी श्रीमती रंजना यादव (40) ने अपने ही घर की दहलान में लोहे के पाइप से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। यह घटना बीती रात 12 बजे से आज सुबह 9 बजे के बीच घटी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ जारी है।