MP News: तीन बेटियों को छोड़ प्रेमी संग भागी महिला, जबलपुर के युवक से चल रहा था प्रेम प्रसंग

दैनिक सांध्य बन्धु दमोह/ जबलपुर। दमोह जिले के पथरिया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 25 वर्षीय महिला अपनी तीन बेटियों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। यह घटना 17 फरवरी की रात की है।

पति कटनी में करता था मजदूरी

महिला की पहचान सीमा के रूप में हुई है, जो पथरिया में अपने परिवार के साथ रहती थी। उसका पति नरेंद्र जैन कटनी में मजदूरी करता था और महीने में एक-दो बार ही घर आ पाता था। घर में सीमा के साथ उसका देवर और 80 वर्षीय बुजुर्ग सास भी रहते थे।

प्रेमी के साथ मिलकर बनाया दीवार में सुराख

घटना की रात नरेंद्र के भाई को संदेह हुआ कि सीमा के कमरे में कोई है। आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर तीनों बेटियां मौजूद थीं, लेकिन सीमा गायब थी। दीवार में एक बड़ा सुराख था, जिससे पता चला कि कोई बाहर से अंदर आता-जाता था।

जबलपुर के युवक से था प्रेम प्रसंग

जांच में सामने आया कि सीमा का प्रेम संबंध जबलपुर के महौली निवासी सत्यम चौहान से था। पुलिस को घटनास्थल के पास सत्यम की बाइक भी खड़ी मिली। पता चला कि सत्यम इसी सुराख के जरिए सीमा से मिलने आता था और दोनों ने इसी रास्ते से भागने की योजना बनाई।

पुलिस कर रही है तलाश

नरेंद्र ने बताया कि उसने सीमा को कई बार सत्यम से फोन पर बात करते हुए पकड़ा था और समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं मानी। फिलहाल पथरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार सीमा और उसके प्रेमी की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post