दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल क्षेत्र में शराब के पैसे न देने पर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित गोपाल अवस्थी (32) निवासी गली नंबर 3, आईटीआई राजीव गांधी नगर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे की है, जब गोपाल अपने साथी अभिषेक सेनगोलू उपाध्याय के साथ गार्डन में बैठकर बातचीत कर रहा था। इस दौरान मलखान नायक वहां आया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। गोपाल ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने हाथ-मुक्कों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
पुलिस ने शिकायत पर धारा 296, 115(1), 119(1), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur